Meerut News: नंगलामल शुगर मिल में किसानों को मिलेंगी सुविधाएं
माछरा। नंगलामल शुगर मिल ने गन्ना आपूर्ति के दौरान किसानों को बेहतर और सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों के लिए कई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। किसानों व आगंतुकों के लिए पेयजल की उत्तम व्यवस्था की गई है। पांच पेयजल प्वाइंट मिल परिसर में लगाए गए हैं। किसानों के बैठने के लिए विश्राम शेड की व्यवस्था की गई है। अल्पाहार के लिए मिल परिसर में कैंटीन की सुविधा शुरू की गई है। रात्रिकालीन समय में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए मिल परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, केन यार्ड में किसानों के लिए शौचालय, भैंसा आदि के लिए छाया एवं जल की व्यवस्था की गई है। गन्ना लाने से तुलवाने तक का कार्य 35 से 40 मिनट के भीतर किया जाएगा ताकि किसान को अधिक समय मिल परिसर में रुकना पड़े।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:48 IST
Meerut News: नंगलामल शुगर मिल में किसानों को मिलेंगी सुविधाएं #FarmersWillGetFacilitiesInNanglamalSugarMill #SubahSamachar
