Lucknow News: चार पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को देंगी राहत
न्यू जलपाईगुड़ी व खातीपुरा से गोमतीनगर के लिए चलेंगी ट्रेनेंमाई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। दशहरा, दीपावली व छठ त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने चार पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। न्यू जलपाईगुड़ी से गोमतीनगर व खातीपुरा(जयपुर) से गोमतीनगर के लिए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05742/41 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर 28 सितंबर से तीन नवंबर तक चलाई जाएगी। 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-गोमतीनगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से दो नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह सात बजे चलकर सिलीगुड़ी, अररिया कोर्ट, कटिहार, छपरा, देवरिया सदर से होते हुए दूसरे दिन गोरखपुर से रात 12ः29 बजे चलकर सुबह सवा सात बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05741 गोमतीनगर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से तीन नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को गोमतीनगर से सुबह 9ः40 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 9ः25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल के बीस कोच रहेंगे।गोमतीनगर से खातीपुरा की ट्रेन 23 सेसीपीआरओ ने आगे बताया कि 05023/24 गोमतीनगर-खातीपुरा-गोमतीनगर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 सितम्बर से पांच नवम्बर तक चलेगी। 05023 गोमतीनगर-खातीपुरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 23 सितम्बर से चार नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को गोमतीनगर से रात 11ः55 बजे चलकर बादशाहनगर से रात 12ः10 बजे, डालीगंज से 12ः45 बजे होते हुए शाम 5ः30 बजे खातीपुरा(जयपुर) पहुंचेगी। वापसी में 05024 खातीपुरा गोमतीनगर ट्रेन 24 सितम्बर से पांच नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा से शाम 6ः50 बजे चलकर डालीगंज से सुबह 11ः20 बजे, बादशाहनगर से 11.35 बजे होते हुए गोमती नगर दोपहर पौने बारह पहुंचेगी। ट्रेन में जनरल के छह, थर्ड एसी के तीन, सेकेंड एसी का एक व स्लीपर के आठ कोच रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 20:14 IST
Lucknow News: चार पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को देंगी राहत #Run #Train #SubahSamachar