Hardoi News: कचहरी में पति-पत्नी के बीच मारपीट
हरदोई। पत्नी ने पति पर गुजारा भत्ते का मुकदमा दाखिल कर रखा है। इसमें पैसे जमा करने के लिए सोमवार को पहुंचे पति से उसकी मारपीट हो गई। इससे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। संडीला कस्बे के मोहल्ला अशराफ टोला मंगल बाजार निवासी ज्योति अस्थाना की शादी लखनऊ के आलमनगर निवासी शुभम श्रीवास्तव के साथ हुई थी। छह माह पूर्व दोनों के रिश्तों में दरार पड़ गई। इसके बाद ज्योति अपने मायके चली आई और उसने पति के खिलाफ गुजारा भत्ते का मुकदमा दाखिल कर दिया। सोमवार को उसका पति शुभम श्रीवास्तव गुजारा के लिए रुपये जमा करने के लिए कचहरी पहुंचा। वहीं उसकी पत्नी तारीख करने आई हुई थी। दोनों आमने-सामने पड़ गए। इस पर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। पति-पत्नी के बीच मारपीट होते देख कचहरी में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। शहर कोतवाल संजय पांडेय ने बताया मामला संज्ञान में आया है। किसी ने तहरीर नहीं दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:39 IST
Hardoi News: कचहरी में पति-पत्नी के बीच मारपीट #Court #HardoiNews #UpNews #FightBetween #Compound #HusbandAndWife #SubahSamachar