Agra News: 30 नवंबर तक भरें परीक्षा फॉर्म
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर परीक्षा, दिसंबर 2025 के आवेदन पत्र (परीक्षा फॉर्म) भरने की अंतिम तिथि विवि प्रशासन ने जारी कर दी है।स्नातक, पहले, तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर और परा स्नातक के पहले और तीसरे सेमेस्टर की मुख्य और पुनर्परीक्षाओं के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार विश्वविद्यालय परिसर और संबंधित महाविद्यालयों, संस्थानों में संचालित प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर 2025 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरने की अंतिम 30 नवंबर निर्धारित की गई है। संबंधित कोर्सों से संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट www.dbrau.ac.in और आवासीय संस्थानों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 03:09 IST
Agra News: 30 नवंबर तक भरें परीक्षा फॉर्म #FillTheExamFormBy30thNovember #SubahSamachar
