Palwal News: पराली जलाने पर किसान पर एफआईआर, विभाग ने दी चेतावनी

पलवल। रोनीजा गांव के किसान हरवीर पर फसल अवशेष जलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। 20 अक्तूबर को किसान ने किठवाड़ी गांव के खेतों में फसल अवशेष जलाए थे। पटवारी व गांव के लोगों के बताने पर संबंधित किसान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गईं। कृषि उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल ने बताया कि किसानों को पराली न जलाने और उसका प्रबंधन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। सरकार प्रति एकड़ 1200 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दे रही है। विभागीय टीमों ने गांवों में जाकर किसानों को बताया कि पराली जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती है और वातावरण प्रदूषित होता है। किसानों से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग की अपील की गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Palwal News: पराली जलाने पर किसान पर एफआईआर, विभाग ने दी चेतावनी #FIRAgainstFarmerForBurningStubble #DepartmentIssuesWarning #SubahSamachar