Aligarh News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, नकदी और लाखों का सामान जलकर राख
अकराबाद कस्बा में जीटी रोड के निकट 7 नवंबर दोपहर कबाड़ के एक गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे गोदाम में भरा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग पर करीब एक घंटे बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने काबू पाया। कस्बा निवासी अलीम का जीटी रोड के निकट कबाड़ का गोदाम है। आलिम ने बताया है कि दोपहर समय करीब 1:30 गोदाम के आसपास खड़ी झाड़ियों में आग लग गई, झाड़ियों से उठी आग की लपटें गोदाम तक पहुंच गई, जिसने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया, आग से गोदाम में रखी 25 हजार रुपये की नकदी और करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:03 IST
Aligarh News: कबाड़ के गोदाम में लगी आग, नकदी और लाखों का सामान जलकर राख #CityStates #Aligarh #KabariKaGodam #FireBreaksOutInScrapWarehouseI #AkrabadAligarh #AligarhNews #GtRoadAligarh #SubahSamachar
