Aligarh News: छठी मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सिलिंडर फटा, बाल-बाल बच गया रजिस्ट्रार का परिवार

अलीगढ़ महानगर के जेल रोड स्थित वैष्णो मैनोर अपार्टमेंट के छठे माले पर स्थित फ्लैट में 19 अक्तूबर शाम अचानक आग लग गई। बाथरूम में वेंटिलेशन के लिए लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर उसके नीचे रखे सिलिंडर ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में सिलिंडर फट गया। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी व सिलिंडर फटा, उस समय परिवार बालकनी में था। इसलिए बाल-बाल बच गया। खबर पर पहुंची दमकल की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटनाक्रम के अनुसार छठे माले पर फ्लैट नं. 604 में अजय कृष्ण यादव पत्नी संग रहते हैं। वह प्रयागराज में राजस्व विभाग में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं। 19 अक्तूबर शाम दंपती बालकनी में टहल रहे थे। तभी अचानक से फ्लैट के पिछले हिस्से में बाथरूम के सहारे वाली लॉबी में से आग की लपटें व धुआं निकलता दिखाई दिया। पीछे से शोर मचने पर अजय कृष्ण का ध्यान गया। उन्होंने देखा कि बाथरूम में वेंटिलेशन के लिए लगे पंखे में आग लगी हुई थी। खबर देकर फायरकर्मी दमकल सहित बुला लिए गए। सूचना पर बन्नादेवी पुलिस भी पहुंच गई। पंखे के नीचे ही लॉबी में रखे सिलिंडर तक आग पहुंच गई। इसके चलते सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे अपार्टमेंट में दहशत की स्थिति बन गई। दमकलकर्मियों ने पंद्रह मिनट के प्रयास में आग पर काबू पा लिया। फ्लैट के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ। साथ में एक एसी व घरेलू सामान जल गया। एफएसओ संजीव कुमार के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह का जन नुकसान नहीं हुआ। अजय कृष्ण ने भी घरेलू नुकसान की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 10:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: छठी मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सिलिंडर फटा, बाल-बाल बच गया रजिस्ट्रार का परिवार #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FireBrokeOut #AligarhNews #SixthFloorFlat #JailRoadAligarh #SubahSamachar