Rajasthan: अजमेर के कचहरी रोड पर नंबर प्लेट की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान

अजमेर के कचहरी रोड स्थित अजमेर नंबर प्लेट की दुकान में रात में अचानक आग लग गई। कुछ समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान वह मशीनें जलकर राख हो गईं। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक रात में 9:00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चला गया था, उसके बाद अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से दुकान में रखे प्लास्टिक के सामान ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी दुकान का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि रात में सभी दुकानें बंद थी वह यातायात की आवाजाही कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही दुकान मालिक, क्लॉक टावर थाना पुलिस व अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने के कारण दुकान मालिक को चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शार्ट सर्किट की जताई जा रही आशंका जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कचहरी रोड स्थित अजमेर नंबर प्लेट की दुकान में आग लगने की सूचना पड़ोसी दुकानदार ने मालिक दीपक लालवानी का दी। जब तक वो पहुंचे आग ने विकराल रूप ले लिया था। लोगों ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। हड़कंप मचते ही क्लॉक टावर थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। गनीमत ये रही कि अन्य दुकानों पर कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का प्रथम दृश्य कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि क्लॉक टावर व अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 10:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: अजमेर के कचहरी रोड पर नंबर प्लेट की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #AjmerNews #SubahSamachar