Aligarh: पहले की पिटाई, अब उसी युवक से बेटी की शादी कराने पहुंचे परिवार वाले, फिर हुआ कुछ ऐसा
प्रेमिका के साथ उसके घर शादी की बात करने पहुंचे जिस युवक की परिवार वालों ने पिटाई की थी, अब उसी के साथ बेटी की शादी करने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों परिवारों के बीच लिखित समझौता हुआ जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को छोड़ दिया है। दोनों परिवार एक ही बिरादरी के हैं। अलीगढ़ शहर निवासी युवक का गंगीरी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ करीब साल भर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को दोनों मिलने के लिए छर्रा पहुंचे थे। इसके बाद युवक शादी की बात करने के लिए युवती के साथ उसके घर पहुंच गया। घर की बेटी के साथ अनजान युवक को देखकर परिजन ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस की सूचना पर युवक का परिवार भी थाने पहुंच गया। एसआई ओमदत्त मिश्रा ने बताया कि युवक और युवती के परिवार वाले दोनों की शादी कराने पर राजी हो गए हैं। अप्रैल माह में दोनों की शादी की बात तय होने पर पकड़े गए युवक को छोड़ दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:07 IST
Aligarh: पहले की पिटाई, अब उसी युवक से बेटी की शादी कराने पहुंचे परिवार वाले, फिर हुआ कुछ ऐसा #CityStates #Aligarh #GangiriAligarh #AligarhNews #Shadi #PremiPremika #SubahSamachar
