Rishikesh: एशिया कप में टिहरी के पांच खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, थाईलैंड में होगी प्रतियोगिता
एशिया कप सॉफ्टबॉल में टिहरी जनपद के पांच खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। अंंडर-23 टीम के लिए चयनित पांचों खिलाड़ी इन दिनों प्रशिक्षण शिविरों में प्रतिभाग कर रहे हैं। दो से सात जून तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशिया कप साॅफ्ट बाॅल की अंडर-23 भारतीय टीम में टिहरी जनपद के प्रिंस पाल, दक्ष काला, रघुदास, विशु गुप्ता व चंदन शर्मा का चयन हुआ है। एशिया कप की शीर्ष दो टीमें वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करेंगी। जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी दीपक रावत ने बताया कि जनपद के खिलाड़ियों को एशिया कप के लिए चयनित होना जनपद के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय खेलों में 10 पदक टिहरी के खिलाड़ियों ने जीते राष्ट्रीय खेलों उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन रहा। उत्तराखंड 103 पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि टिहरी जनपद के खिलाड़ियों ने कुल 10 पदक जीते। जिसमें पांच स्वर्ण, चार रजत पदक व कांस्य पदक शामिल हैं। Uttarakhand:पर्यटक अब भारत-चीन सीमा क्षेत्र में सैर-सपाटे के लिए ऑनलाइन ले सकेंगे अनुमति, ऐसे करें अप्लाई वाटर स्पोर्ट्स के लिए बच्चों को किया जाएगा प्रशिक्षित टिहरी जनपद के छोटे बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन व खेल विभाग टिहरी की ओर से विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस योजना में पर्यटन विभाग व आईटीबीपी भी सहयोग करेंगे। जल्द ही जिलाधिकारी की ओर कार्यवृत्त जारी कर दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 01:17 IST
Rishikesh: एशिया कप में टिहरी के पांच खिलाड़ी करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, थाईलैंड में होगी प्रतियोगिता #CityStates #Rishikesh #Uttarakhand #RishikeshNews #AsiaCup #AsiaCupInThailand #AsiaCupSoftBallCompetition #SubahSamachar