Ram Barat 2025: राम बरात रूट पर रहें सावधान... जहां खतरा, वहां लगाई गईं लाल झंडियां; लोगों से की ये अपील

राम बरात को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए नगर निगम प्रशासन अलर्ट है। पहले कराए गए सर्वे के आधार पर शोभायात्रा मार्ग पर चिह्नित चार दर्जन से अधिक जर्जर भवनों पर मंगलवार को निगम ने लाल झंडियां लगवा दीं। चेतावनी के लिए लगाई गई इन झंडियों के जरिये लोग गुजरते समय सतर्क रहेंगे। इन भवनों के छज्जे और ऊपरी हिस्से काफी कमजोर हालत में पाए गए हैं, जो किसी भी समय हादसे का कारण बन सकते हैं। झंडियों के अलावा नोटिस चस्पा कराकर राम बरात के दौरान इन बिल्डिंगों पर न चढ़ने की अपील की गई है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मुख्य अभियंता निर्माण बी.एल. गुप्ता के नेतृत्व में निगम की टीम ने रावतपाड़ा, दरेसी क्षेत्र, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, किनारी बाजार, सिटी स्टेशन रोड, छिली ईंट, फुलट्टी बाजार और सेब का बाजार जैसे क्षेत्रों का सर्वे किया था। नगर आयुक्त ने बताया कि भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि शोभायात्रा के दौरान जर्जर मकानों और छज्जों पर चढ़कर राम बरात न देखें। राम बरात से पहले निगम ने पकड़े लावारिस गोवंश और कुत्ते भगवान श्रीराम की बरात से पहले नगर निगम की टीम ने मंगलवार को यमुना किनारे, घटिया आजम खां, मोती कटरा और बेलनगंज में अभियान चलाकर निराश्रित गोवंश और लावारिस कुत्तों को पकड़ा। टीम ने एक दर्जन से अधिक निराश्रित गोवंश और करीब 25 कुत्तों को पकड़ा। पकड़े गए कुत्तों को एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर भेजा गया है, जहां उनका ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके बाद उन्हें उसी क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। वहीं, निराश्रित गोवंश को गोशाला भेजा गया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह भी राम बरात रूट पर अभियान चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ram Barat 2025: राम बरात रूट पर रहें सावधान... जहां खतरा, वहां लगाई गईं लाल झंडियां; लोगों से की ये अपील #CityStates #Agra #RamBaraat #MunicipalCorporation #DilapidatedBuildings #RedFlags #Warning #StrayCattle #StrayDogs #AbcCenter #Shelter #SubahSamachar