Fog Alert: तीन घंटे का सफर 13 घंटे में, कोहरे ने बिगाड़ी विमानों की चाल, रोजाना देर हो रही उड़ानें; परेशानी

Varanasi News: कोहरे और ठंड के कारण बाबतपुर एयरपोर्ट पर लगातार विमान देर से पहुंच रहे हैं। यही नहीं विमानों को बिना पूर्व सूचना दिए रद्द करने के साथ ही डायवर्ट कर दिया जा रहा है। रद्द और डायवर्ट करने के बाद यात्रियों को एयरलाइंस की ओर से सुविधाएं तो दी जा रहीं लेकिन उनका सफर 3 घंटे की बजाय 13-13 घंटों का हो जा रहा है। बृहस्पतिवार को रद्द और डायवर्ट होने के बाद कई यात्रियों को ठंड में परेशान होना पड़ा। बृहस्पतिवार को इस सीजन की सबसे अधिक ठंड और कोहरा था। दृश्यता शून्य थी। ऐसे में 18 उड़ानें रद्द, 20 डायवर्ट और 52 उड़ानें देर से पहुंची थीं। सबसे अधिक दिल्ली की 18 उड़ानें देरी से पहुंचीं। बृहस्पतिवार को मौसम खराब होने के कारण शारजाह से वाराणसी आने वाली एयर इंडिया की उड़ान आईएक्स 184 को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया था। इससे लखनऊ पहुंचे यात्रियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। शारजाह से वाराणसी का यह सफर ऐसे तो 4 घंटे 40 मिनट का होता है लेकिन बृहस्पतिवार को यात्रियों ने इस सफर को 13 घंटे में पूरा किया। यही नहीं कुछ यात्रियों को 24 घंटे भी लगे। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि मौसम की खराबी को देखते हुए विमान डायवर्ट किया गया था। ऐसे में विमानन कंपनी की जिम्मेदारी है कि यात्रियों की सुविधा का पूरा खयाल रखा जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fog Alert: तीन घंटे का सफर 13 घंटे में, कोहरे ने बिगाड़ी विमानों की चाल, रोजाना देर हो रही उड़ानें; परेशानी #CityStates #Varanasi #FogInUpToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar