Sports News: फुटबॉल...जिले की 131 टीमों की 1965 खिलाड़ी तूफान कप में दिखांएगी हुनर, यहां होगी प्रतियोगिता

ग्रामीण अंचल की बेटियां अब खेल के मैदान में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। वे फुटबॉलर बनकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। नन्ही कली परियोजना से जुड़ीं 12 वर्ष से ज्यादा आयु की छात्राएं कक्षा छह से दस तक की पढ़ाई के साथ नियमित रूप से फुटबॉल का प्रशिक्षण ले रही हैं। अब 20-21 जनवरी को होने वाले तूफान कप में प्रशिक्षण लेने वालीं जिले की कुल 131 फुटबॉल टीमों की 1965 बालिका खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगी। गंगापुर इंटर कॉलेज मैदान पर 20–21 जनवरी को प्रतियोगिता खेली जाएगी। नन्ही कली परियोजना की जनपद वाराणसी की प्रोग्राम ऑफिसर महिमा पटेल और प्रशासनिक अधिकारी सुधीश कुमार शुक्ला ने बताया कि परियोजना के माध्यम से विभिन्न स्कूलों की बालिकाएं खेल के साथ-साथ कंप्यूटर संचालन में भी दक्ष बन रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि तूफान कप का आयोजन 20 और 21 जनवरी को गंगापुर इंटर कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। इसमें 131 फुटबॉल टीमों की 1965 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 00:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports News: फुटबॉल...जिले की 131 टीमों की 1965 खिलाड़ी तूफान कप में दिखांएगी हुनर, यहां होगी प्रतियोगिता #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar