Kangra News: कांगड़ा में पहली बार होगी कैश प्राइज बैडमिंटन स्पर्धा
धर्मशाला। जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ द्वारा पहली बार जिला स्तरीय कैश प्राइज बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाएगा। यह प्रतियोगिता 24 से 26 जनवरी तक धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में होगी। इसमें विभिन्न आयु वर्गों के विजेता खिलाड़ियों को कुल दो लाख रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।प्रतियोगिता के दौरान अंडर-11, अंडर-15, अंडर-19 (एकल, युगल और मिश्रित) के साथ वेटरन (35+ और 40+) वर्ग की श्रेणियों में मुकाबले होंगे। इसमें भाग लेने के लिए 21 जनवरी तक पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के प्रवेश नहीं मिलेगा। सीनियर वर्ग को छोड़कर बाकी सभी वर्गों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। जिला बैडमिंटन संघ के सचिव विलास हंस ने बताया कि अंडर-9 प्रतियोगिता की सफलता के बाद अब इस बड़े आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर मंच प्रदान करना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:11 IST
Kangra News: कांगड़ा में पहली बार होगी कैश प्राइज बैडमिंटन स्पर्धा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
