Prayagraj : बिना तैयारी के तेंदुआ पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम बनी रही तमाशबीन, ग्रामीणों में आक्रोश
हनुमानगंज केधनैचा गांव में तेंदुआ होने की सूचना ग्रामीणों ने सुबह करीब 8.30 बजे ही वन विभाग को दे दिया था। इसके बाद वन विभाग की टीम बिना किसी तैयारी के माैके पर पहुंची और दोपहर तक वन कर्मी बैठे रहे। इससे ग्रामीणों में रोष रहा। तकरीबन दो बजे प्रभागीय वनाधिकारी संगीता यादव जाल लेकर पहुंचीं और गांव से ही ड्रोन कैमरा मंगाया गया, तब जाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास प्रारंभ किया गया। यही नहीं वनकर्मियों के सामने ही तेंदुआ एक ग्रामीण को जख्मी कर गया पर वे देखते रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले ही वनविभाग को तेंदुए की सूचना दी गई थी। उस दाैरान वन विभाग की टीम माैके पर पहुंची भी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वनविभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुध नहीं ली जबकि ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ी रही। फिर शनिवार की सुबह तेंदुआ दिखने पर वन विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वन कर्मी ग्रामीणों के साथ खेत के बाहर जाल लगाकर ड्रोन कैमरे से उसकी लोकेशन लेने का प्रयास करते रहे पर सफलता नहीं मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 10:06 IST
Prayagraj : बिना तैयारी के तेंदुआ पकड़ने पहुंची वन विभाग की टीम बनी रही तमाशबीन, ग्रामीणों में आक्रोश #CityStates #Prayagraj #TenduaParkingInPrayagraj #LeopardInPrayagraj #Leopard #SubahSamachar