Jhansi News: जमीन कब्जाने के इरादे से पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष पर जेसीबी चलवाने का आरोप
झांसी। पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं पराग दुग्ध संघ के अध्यक्ष प्रदीप सरावगी के खिलाफ बुजुर्ग महिला ने जमीन कब्जाने के लिए जेसीबी चलाकर बाउंड्रीवाल गिराने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइंस निवासी बुजुर्ग महिला मीरा सरावत ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के इलाज के लिए झांसी से बाहर गई थी। उसी दौरान झांसी खास स्थित उसकी बेशकीमती जमीन (आराजी संख्या 2413) को हड़पने के उद्देश्य से पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी अपने साथी मुकेश यादव निवासी ग्वालियर रोड के साथ 12 सितंबर को उसके प्लॉट पर जा पहुंचे। आरोपियों ने जेसीबी लगाकर उसकी बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। सारी ईंट हटाकर अपने प्लॉट पर रख ली। सूचना मिलने पर वह झांसी लौट आई। वहां पहुंचकर उनके विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनको जान से मार डालने की धमकी दी। बुजुर्ग महिला का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ने स्टे दे रखा है। इसके बावजूद प्रदीप सरावगी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। उन्होंने आला पुलिस अफसरों से गुहार लगाई। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि बुजुर्ग महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:46 IST
Jhansi News: जमीन कब्जाने के इरादे से पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष पर जेसीबी चलवाने का आरोप #Land #Police #SubahSamachar