Kashipur: क्लीनिक से निकलते ही बीमार बेटी के सामने बाप पर दाग दीं गोलियां, सड़क पर फैला हुआ था खून; बची बेटी

सुबह करीब 9:30 बज रहे थे। श्याम सिंह अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ क्लीनिक आए थे। बेटी का वजन बढ़ रहा था, उसे थायराइड की शिकायत थी। इसलिए उसकी जांच के लिए ब्लड सैंपल लिए गए। कुछ देर बातचीत करने के बाद वह दवाइयां लेकर क्लीनिक से बाहर निकले। तभी अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी, लगा जैसे कोई ब्लास्ट हुआ है। यह आंखों देखा हाल क्लीनिक के डॉक्टर जोगेंद्र सिंह धवन ने बताया। उन्होंने कहा क्लीनिक में मौजूद कुछ मरीज और मैं तुरंत बाहर की ओर भागे। देखा तो क्लीनिक के सामने की सड़क पर श्याम सिंह नीचे गिरे पड़े थे और उनके ऊपर बाइक गिरी थी। वह बोल रहे थे कि बाइक से करंट आ रहा है। उन्हें गोली लगने का एहसास नहीं था। छोटी बेटी भी थोड़ी दूर पर गिरी पड़ी थी, उसके घुटनों पर चोट लगी थी। बदमाश मौके से भाग गए थे। उन्हें नहीं देख पाया। हमने तुरंत बाइक उठाकर किनारे की और श्याम सिंह को बैठाया। सड़क पर ढाई फुट तक खून फैला हुआ था। उनके कपड़े खून से लथपथ थे। कुछ लोग तुरंत उनके घर की तरफ भागे और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए। कहीं वर्चस्व के चलते तो नहीं हुआ जानलेवा हमला श्याम सिंह खनन कारोबार से जुड़े हुए थे और वर्ष 2019 से 2024 तक ग्राम प्रधान रह चुके हैं। वर्तमान में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनके परिवार ने कोई भागीदारी नहीं की थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह लंबे समय से क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय हैं और गांव में कुछ समय से विवाद और वर्चस्व की लड़ाई भी चल रही है। संदेह जताया जा रहा है कि कहीं न कहीं इस घटना को वर्चस्व को लेकर अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि उनका गांव और आसपास के कुछ लोगों से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kashipur: क्लीनिक से निकलते ही बीमार बेटी के सामने बाप पर दाग दीं गोलियां, सड़क पर फैला हुआ था खून; बची बेटी #CityStates #UdhamSinghNagar #KashipurCrimeNews #KashipurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar