Gorakhpur: कैंपियरगंज में पूर्व प्रधान के भतीजे की हत्या, महिलाओं ने बुरी तरह की थी पिटाई, जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके के मछलीगांव में पूर्व प्रधान सीताराम भारती के भतीजे सोनू (25) की शनिवार रात पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि नए साल के जश्न में डीजे लगाया गया था। डीजे पर नाचने को लेकर सोनू का महिलाओं से विवाद गया। आरोप है कि इसी विवाद में महिलाओं ने मिलकर सोनू की बुरी तरह से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 12:54 IST
Gorakhpur: कैंपियरगंज में पूर्व प्रधान के भतीजे की हत्या, महिलाओं ने बुरी तरह की थी पिटाई, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Gorakhpur #CampierganjGorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurPolice #SubahSamachar