Lucknow News: भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस मनाया
लखनऊ। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस शनिवार को चित्रगुप्त धाम झूलेलाल वाटिका में मनाया गया। अवसर पर 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। कार्यक्रम संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्तजी के शृंगार के साथ हवन-पूजन किया गया। अवसर पर प्रतिश कुमार, अवध बार एसोसिएशन की वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रंजना श्रीवास्तव, समाजसेवी सतीश श्रीवास्तव, रामायण श्रीवास्तव, बलदाऊ श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, बार एसो. के पूर्व मंत्री जीतू यादव को सम्मानित किया गया। मौके पर कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द कायस्थों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। महामंत्री मनोज डींगर, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, संयोजक दिलीप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:12 IST
Lucknow News: भगवान श्री चित्रगुप्त धाम का स्थापना दिवस मनाया #LucknowNews #SubahSamachar