Ajmer News: पार्किंग विवाद में टैक्सी चालक की हत्या पर बवाल, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें-गैसकांड में फैक्टरी मालिक समेत 3 की मौत, 60 से ज्यादा भर्ती, प्रशासन ने खाली करवाए घर अजमेर उत्तर सीओ रुद्रप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के चौरसियावास रोड, ईदगाह निवासी साजन काठात की पड़ोसियों के साथ वाहन साइड करने को लेकर कहासुनी हुई थी। यह विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया, जिसके दौरान एक पक्ष के लोगों ने साजन काठात के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल साजन को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि विवाद के दौरान मुख्य आरोपी ने डंडे से वार कर साजन की हत्या की थी। ये भी पढ़ें-बाड़मेर पुलिस ने इनामी आरोपी की बाजार में करवाई पैदल परेड, युवक पर किया था जानलेवा हमला चार आरोपी गिरफ्तार क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। अजमेर उत्तर सीओ रुद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और आगे की जांच चल रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ईदगाह कॉलोनी निवासी दीना काठात, आजाद काठात शहजाद काठात और सलमान उर्फ सांवरा शामिल है। पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, इस हिंसक झगड़े में और कोई शामिल था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:04 IST
Ajmer News: पार्किंग विवाद में टैक्सी चालक की हत्या पर बवाल, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार #CityStates #Ajmer #Rajasthan #TaxiDriverMurder #ParkingDispute #AjmerParkingDispute #AjmerPolice #AjmerCrime #SubahSamachar