Ballia News: 6.50 करोड़ से बनेंगी चार पुलिया
बलिया। शासन ने नाबार्ड से वित्तपोषित आरईडी योजना के तहत जनपद में चार पुलियों और उसके एप्रोच के निर्माण के लिए स्वीकृति दी है। योजना के तहत, 6.50 करोड़ की लागत से पुलियों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण शुरू करने के लिए पहली किस्त में 5.20 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। पीडब्ल्यूडी ने स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी है।रसड़ा के पांडेयपुर और मोतिरा के बीच पुलिया निर्माण के लिए173.06 लाख, गायघाट के पास पुलिया और एप्रोच रोड के लिए 119.77 लाख, बीएसटी बंधे पर नवानगर वाजिदपुर के पास पुलिया के लिए 170.96 लाख और नवका बस्ती के पास नाले पर पुलिया के लिए 186.99 लाख की परियोजना को स्वीकृति दी गई है। बताया गया कि इन स्थानों पर पुलिया जर्जर और काफी पुरानी हो चुकी थी। लोगों को यहां आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पीडब्ल्यूडी की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। अब शासन की ओर से निर्माण के लिए स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही निर्माण के लिए पहली किस्त में 5.20 करोड़ की धनराशि भी जारी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के जेई अमित सिंह ने बताया कि नई पुलियों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। टेंडर कराया जा रहा है। इसके बाद निर्माण शुरू कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 22:45 IST
Ballia News: 6.50 करोड़ से बनेंगी चार पुलिया #BalliaNews #SubahSamachar