Gurugram News: साइबर ठगी के चार आराेपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अश्लील वीडियो बनाकर, सामान बेचने का झांसा देकर करते थे ठगीसंवाद न्यूज एजेंसीनूंह। साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर ठगी के चार अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये गिरफ्तारियां साइबर क्राइम पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और आरोपियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर की गई। इस कार्रवाई में चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद अनस, राहुल, नसीम, शाहरूख है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले मामले में पुन्हाना जुरहेड़ा रोड, गांव ठेक में आरोपी मोहम्मद अनस ने फर्जी मोबाइल फोन और सिम कार्ड का उपयोग कर आम लोगों को सस्ते फोन एक्सेसरीज के गिफ्ट वाउचर का लालच देकर ठगी की। दूसरे मामले में दल्लाबास रोड, पुन्हाना में आरोपी राहुल ने फर्जी सिम कार्ड और मोबाइल फोन का उपयोग कर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड किया है। तीसरे मामले में गांव आकेडा के जंगल में आरोपी नसीम ने फर्जी मोबाइल और सिम कार्ड का उपयोग कर आम लोगों को भैंस बेचने के नाम पर ठगा। वहीं चौथे मामले में, गांव सिंगार में आरोपी शाहरुख ने व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग का उपयोग कर लोगों को अपने जाल में फंसाया और उनकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने अवैध रूप से पैसे ऐंठे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन में सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल या स्थानीय पुलिस को दें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 14:17 IST
Gurugram News: साइबर ठगी के चार आराेपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार #FourCyberFraudArrested #SubahSamachar