Varanasi News: चार दिन की धूप ने 13 डिग्री तक चढ़ाया पारा, 24 पहुंचा तापमान; दो दिन कोहरे का अलर्ट जारी
Varanasi News: चार दिन में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने और तेज धूप से काशीवासियों को लगने लगा है कि अब ठंड की हवा निकल चुकी है। मगर मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में बर्फीली हवाओं का दौर फिर से शुरू हो सकता है। वहीं अगले दो दिन तक कोहरे का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस पूरे जनवरी में तापमान में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री ज्यादा 22.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चार दिन पहले वाराणसी का अधिकतम पारा 11 डिग्री था, जो अब बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 23:33 IST
Varanasi News: चार दिन की धूप ने 13 डिग्री तक चढ़ाया पारा, 24 पहुंचा तापमान; दो दिन कोहरे का अलर्ट जारी #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
