Accident: कल जानी थी परमजीत की बारात… हरिद्वार से लौटते वक्त हादसा, चार दोस्तों की मौत से गांव में मातम

पानीपत-खटीमा हाईवे पर बुटराडा फ्लाईओवर के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी संतोष कुमार और बाबरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी पढ़ें:UP: शामली में सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुसी तेज रफ्तार कार, डिब्बे की तरह पिचक गई स्विफ्ट; चार युवकों की मौत

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Accident: कल जानी थी परमजीत की बारात… हरिद्वार से लौटते वक्त हादसा, चार दोस्तों की मौत से गांव में मातम #CityStates #Shamli #MuzaffarnagarAccident #HaridwarReturnTragedy #Groom-to-beDies #FriendsKilled #UttarPradeshRoadMishap #मुजफ्फरनगरहादसा #हरिद्वारसेलौटतेचारयुवक #परमजीतबारात #बहसूमाहादसा #रोडएक्सीडेंट #SubahSamachar