फर्जी आईएएस बन ठगी: महिला अफसर से चलाई थी शादी की बात, हरदोई डीएम संग अपनी फोटो एडिट कर लगाई, पढ़ें पूरा मामला

हरदोई जिले में बीकॉम पास बेरोजगार युवक ने खुद को आईएएस अफसर बताकर उन्नाव में तैनात एक महिला अधिकारी से ठगी कर ली। एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपने बीमार भाई के नाम का इस्तेमाल कर खुद की फोटो अपलोड की। उन्नाव में तैनात महिला अफसर से शादी की बातचीत हुई। इसी दौरान नई तैनाती होने और वेतन न मिलने की बात कहकर युवक ने दो बार में दो लाख, 23 हजार 253 रुपये उन्नाव की महिला अधिकारी से ठग लिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 05, 2025, 06:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जी आईएएस बन ठगी: महिला अफसर से चलाई थी शादी की बात, हरदोई डीएम संग अपनी फोटो एडिट कर लगाई, पढ़ें पूरा मामला #CityStates #Kanpur #Hardoi #UttarPradesh #HardoiNews #HardoiCrimeNews #FakeIasNews #SubahSamachar