Auraiya News: लिंक भेजकर महिला के खाते से फ्राड ने पार किए दस हजार रुपये

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव बरमूपुर निवासी पीड़िता के मोबाइल पर लिंक भेजकर साइबर ठगों ने 10 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस छानबीन में जुटी है। बरमूपुर निवासी रागिनी पांडेय पत्नी कुलदीप पांडेय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम लगभग चार बजे वह अपने घर पर थीं। उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ठग ने बताया कि बेटी के लिए आंगनबाड़ी केंद्र से 12 हजार रुपये भेजे गए हैं। रुपये ट्रांसफर करने के लिए खाता नंबर पूछा और एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के कुछ देर बाद खाते से रुपये पार हो गए। इसके बाद फिर से एक लिंक भेजकर रुपये वापस करने झांसा दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पति को जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला साइबर क्राइम में ट्रांसफर किया गया है। रुपये वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: लिंक भेजकर महिला के खाते से फ्राड ने पार किए दस हजार रुपये #Police #Loot #Auraiya #CyberFraud #SubahSamachar