Fraud In RBL Bank: बैंक के सहायक उपाध्यक्ष 19.80 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार, जांच के बाद की गई कार्रवाई
आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरबीएल बैंक के सहायक उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। बैंक के सतर्कता विभाग ने आरोपी पर बैंक के ग्राहकों के 19.80 करोड़ रुपये को अपने दो बैंक खाते में जमा करने का आरोप लगाया था। विभाग ने आर्थिक अपराध शाखा में सहायक उपाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दी थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान वसंत कुंज निवासी नागेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह आरबीएल बैंक में सहायक उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत था। साल 2021 में बैंक के सतर्कता विभाग के निखिल छतरवाल ने आर्थिक अपराध शाखा में नागेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि नागेंद्र कुमार आरबीएल बैंक लिमिटेड में सहायक उपाध्यक्ष, कार्यान्वयन और ग्राहक सहायता के रूप में तैनात था। इसका कार्यालय हंसालय बिल्डिंग, बाराखंभा रोड में था। सात अगस्त 2020 को आरबीएल बैंक लिमिटेड के दो खाता धारकों जुबिलेंट लाइफ साइंसेज लिमिटेड और जुबिलेंट एग्री एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कैश मैनेजमेंट पोर्टल (सीएमएस) के माध्यम से अपने खातों से कुछ लेनदेन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 16:40 IST
Fraud In RBL Bank: बैंक के सहायक उपाध्यक्ष 19.80 करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार, जांच के बाद की गई कार्रवाई #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #CrimeNews #RblBank #Lci1 #SubahSamachar