Shahdol News: शिक्षक से 4.10 लाख की साइबर ठगी, अमलाई पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से अमलाई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक के खाते से 4.10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। यह मामला 16 मार्च 2024 को तब सामने आया जब शिक्षक प्रमोद पांडेय के पास आरोपी दया साहू का फोन आया, जिसमें उसे विद्युत विभाग से एसडीओ बता कर कनेक्शन काटने की धमकी दी गई। धोखाधड़ी का यह मामला अब पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है। घटना एक साल पहले घटी थी, पुलिस घटना दिनांक से ही आरोपी का पता लगाने में जुटी थी। साइबर सेल भी इस पर काम कर रहा था। आरोपी की लोकेशन पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार फोन करने वाले आरोपी ने कहा कि आपके घर का विद्युत बिल जमा नहीं हुआ है और अगर आप मामले का समाधान नहीं करते हैं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। आरोपी ने शिक्षक से केवल 19 रुपये का रिचार्ज करने के लिए कहा, जिसके लिए एक एनीडेस्क का लिंक भेजा गया। शिक्षक ने धोखे में आकर ओटीपी बताया और इसके बाद उनके खाते से 4.10 लाख रुपये उड़ गए। ये भी पढ़ें:'शंकराचार्य मुझे गाली देते हैं', बाबा बागेश्वर के बयान से गरमाया माहौल, मिली संवाद की चुनौती प्रमोद पांडेय ने तुरंत इस घटना की शिकायत अमलाई थाने में दर्ज कराई। इस मामले की विवेचना करते हुए पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी दया साहू को रायगढ़ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमें आरोपी का पता चला और हमारी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं और हमने उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की योजना बनाई है। धोखाधड़ी के इस मामले में शिक्षक प्रमोद पांडेय ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के धोखे का शिकार बनूंगा। यह एक गंभीर मुद्दा है और हमें इसके खिलाफ जागरूक रहना चाहिए। पुलिस के अनुसार, दया साहू ने जो पैसे ठगी करके कमाए थे, उन्हें अपने अन्य साथियों के खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इस मामले में एक अन्य आरोपी लखन सुनसान के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 10:23 IST
Shahdol News: शिक्षक से 4.10 लाख की साइबर ठगी, अमलाई पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से किया गिरफ्तार #CityStates #MadhyaPradesh #Shahdol #AmalaiPoliceArrest #RaigarhCyberFraud #CheatingTeacher #CheatingOf4.10LakhRupees #LakhanDesertedAccused #CyberCellAction #KendriyaVidyalayaTeacherFraud #SubahSamachar