Hardoi News: फर्जी आधार से जालसाज ने बेच दी साढ़े तीन बीघा भूमि

बिलग्राम। बेशकीमती साढ़े तीन बीघा भूमि को जालसाज ने फर्जी अभिलेखों के सहारे बेच डाला। मामले में पीड़ित किसान की शिकायत पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार माह बाद मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भूमि के विक्रेता और क्रेता सहित चार को आरोपी बनाया गया है। कस्बे के मोहल्ला खतराना निवासी कृष्ण कुमार पाठक की अख्तियारपुर में कृषि योग्य भूमि है। उनको बताए बिना ही जालसाज ने उनकी साढ़े तीन बीघा भूमि का बैनामा फर्जी अभिलेख लगाकर कर दिया। भूमि मालिक को इसकी जानकारी तब लगी जब खरीदार खेत पर कब्जा लेने पहुंचा। किसान कृष्ण कुमार पाठक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि उप निबंधक कार्यालय से बैनामा की प्रति में आठ सितंबर को भूमि की खरीद-फरोख्त की गई है। उनकी भूमि का पन्योड़ी निवासी रामपाल ने माधौगंज निवासी आशीष कुमार गुप्ता को फर्जी आधार कार्ड लगाकर बैनामा किया है। बताया कि करीब चार माह तक वह कार्रवाई के लिए दौड़भाग करते रहे। एसपी को भूमि के सभी अभिलेख दिखाए। एसपी के आदेश पर उनकी भूमि को फर्जी ढंग से विक्रय और क्रय करने वालों के साथ ही दोनों गवाहों पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल फूल सिंह ने बताया कि चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: फर्जी आधार से जालसाज ने बेच दी साढ़े तीन बीघा भूमि #HardoiNews #UpNews #Fraudster #SoldLand #FakeAdhar #SubahSamachar