Kanpur: आज बनेंगे बुजुर्गों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड, पांडु में सुबह 11 से दो बजे तक लगेगा शिविर
कानपुर में अमर उजाला, दुर्गाप्रसाद विद्यानिकेतन और ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड शनिवार को बनाया जाएगा। पांच अप्रैल को तीसरा शिविर पांडु नगर स्थित श्री विनायक अपार्टमेंट सोसाइटी धर्मशाला में 11 बजे से दो बजे तक लगाया जाएगा। शिविर में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। यहां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बीपी, शुगर, एसपीओटू आदि जांचें होंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद सत्यदेव पचौरी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यप्रकाश त्रिपाठी और डॉ. मनीष वर्मा करेंगे। कई स्थानों पर किए जाएंगे आयोजन ब्राह्मण समाज ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एस के पालीवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद शहर के कई स्थानों पर इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे। दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन के संस्थापक पं. के ए दुबे पद्मेश ने बताया कि इससे पहले दो कैंप दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन गुजैनी और हंसपुरम में लगाए जा चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 09:47 IST
Kanpur: आज बनेंगे बुजुर्गों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड, पांडु में सुबह 11 से दो बजे तक लगेगा शिविर #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurPolice #AmarUjalaInitiative #AyushmanCard #SubahSamachar