G-20 Summit: ट्यूलिप से सजेगी लुटियन की दिल्ली, NDMC की सड़कों के किनारे हर रंग के रोपे जाएंगे 1.26 लाख पौधे

लुटियन की दिल्ली जी20 के लिए ट्यूलिप की फूलों से सजने जा रही है। आने वाले वक्त में इस इलाके की सड़कों पर पीले, सफेद, संतरी, बैंगनी, नीले, गुलाबी व लाल रंग के करीब 1.26 लाख ट्यूलिप लगाए जाएंगे। जरूरत होने पर इनकी संख्या में इजाफा करने की भी नई दिल्ली पालिका परिषद की योजना है। इसी कड़ी में शुक्रवार एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शांतिपथ व चाणक्यपुरी में ट्यूलिप लगाकर शुरुआत भी की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




G-20 Summit: ट्यूलिप से सजेगी लुटियन की दिल्ली, NDMC की सड़कों के किनारे हर रंग के रोपे जाएंगे 1.26 लाख पौधे #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #G-20 #SubahSamachar