Lucknow News: गणपति का दूर्वाभिषेक कर उतारी आरती
ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के तत्वावधान में शिवाजी मार्ग हीवेट रोड पर चल रहे गणेश उत्सव में रविवार सुबह अनिल पांडेय ने पूजन किया। रेनू, दिव्यांश, शिवांश, सुमन, आनंद प्रजापति, उज्जवल, अमन आदि ने दुर्वाभिषेक किया। आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया सहस्त्रनाम पाठ किया गया। शाम को सिद्धिविनायक मुंबई की भव्य आरती में सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 18:59 IST
Read More:
Lucknow news
Lucknow News: गणपति का दूर्वाभिषेक कर उतारी आरती #LucknowNews #SubahSamachar