Varanasi News: संस्कृति के निर्णायक गोल से गंगापुर हॉकी एकेडमी जीती

गंगापुर हॉकी एकेडमी की ओर से सोमवार सुबह गंगापुर इंटर कॉलेज मैदान पर हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। दो दिवसीय मुकाबले का फाइनल डीह डेंजरस और गंगापुर हॉकी एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें गंगापुर की संस्कृति के निर्णायक गोल से टीम ने डीह डेंजरस टीम को हराया। इसके साथ ही क्वार्टर फाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया।आयोजन सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि मैच शुरू होते ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोलपोस्ट पर आक्रामक हमले किए। मैच का पहला गोल खेल के तीसरे मिनट में मानसी मौर्या ने किया और टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। इसके बाद खेल के 15वें मिनट में डीह डेंजरस की फारवर्ड खिलाड़ी अनन्या ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। पहले हाफ तक दोनों टीम 1-1 के स्कोर से बराबरी पर रही। मैच का निर्णायक गोल दूसरे हाफ के 11वें मिनट में गंगापुर एकेडमी की राइट फारवर्ड खिलाड़ी संस्कृति ने किया और टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। संचालन मोहम्मद अंसार अंसारी और धन्यवाद ज्ञापन चरणदास गुप्ता ने दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: संस्कृति के निर्णायक गोल से गंगापुर हॉकी एकेडमी जीती #GangapurHockeyAcademyWonWithSanskriti'sDecisiveGoal. #SubahSamachar