Basti News: गैंगस्टर का इनामी आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश

बस्ती जिले की कलवारी थाने की पुलिस ने गैंगस्टर के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा। थानाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसी थाने के मोहम्मदपुर निवासी जाहिद कुरैशी पर थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार होने पर एसपी आशीष श्रीवास्तव ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी जाहिद कुरैशी मुंबई से शनिवार को बस्ती लौट रहा था। उसे मोहम्मदपुर गांव की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ 2019 में गोवध निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। उसके बाद 2021 में एनडीपीएस का केस दर्ज हुआ था। 2022 में गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी। गैंगस्टर एक्ट में इनाम घोषित होने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 00:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Basti News: गैंगस्टर का इनामी आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस को थी तलाश #CityStates #Basti #Gangster'sPrizeAccusedArrested #BastiNews #BastiCrime #CrimeNewsUpdate #बस्तीताजासमाचार #बस्तीसमाचार #SubahSamachar