गाजीपुर हत्याकांड: फूट-फूटकर रोई मां, आंचल फैलाकर अधिकारियों से मांगा न्याय; बोली- बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा

गाजीपुर में सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्र की हत्या के बाद पूरे जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना है। 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी। इसी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं के छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया था। बृहस्पतिवार को मृत छात्र के परिजन डीएम और एएसपी ग्रामीण से मिलने पहुंचे। इस दौरान भारी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण भी साथ रहे। इस दौरान आदित्य की मां ने बिलखते हुए अधिकारियों से इंसाफ मांगा। आंचल फैलाकर रोती रही। यह देख मौके पर मौजूद हर किसी का कलेजा फटा जा रहा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गाजीपुर हत्याकांड: फूट-फूटकर रोई मां, आंचल फैलाकर अधिकारियों से मांगा न्याय; बोली- बेटे ने बहुत दर्द सहा होगा #CityStates #Ghazipur #Varanasi #UttarPradesh #GhazipurMurderCase #SunbeamMurderCase #GhazipurPolice #SubahSamachar