Ballia News : प्यार में धोखे की शिकार हुई युवती, गुफरान ने जयप्रकाश बन युवती से की शादी, तीन पर एफआईआर
उभांव थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू बनकर एक युवती को घर से भगा कर मंदिर में शादी रचाने के मामले में पुलिस ने युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद युवक-युवती को पकड़ लिया। पुलिस ने युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द करने के साथ युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने कहा कि इंस्टाग्राम पर उभांव थाना क्षेत्र के जमुआंव निवासी गुफरान पुत्र इलियास ने हिंदू बनकर दोस्ती की। दो मार्च को मुझे घर से भगा ले गया। उसने सलेमपुर में एक मंदिर में शादी की। इसके बाद धर्म परिवर्तन करने व निकाह करने का दबाव बनाने लगा। मेरी वीडियो बनाने के बाद वह 10 हजार रुपए भी छीन लिए। इस कृत्य में उसके चाचा व एक अन्य युवक ने भी सहयोग किया। शादी करने के बाद मुझे पता चला कि युवक मुस्लिम है। प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गुफरान पुत्र मोहम्मद इलियास, अशरफ पुत्र याकूब व मोहम्मद कैफ पुत्र सलीम निवासी जमुआंव पर धर्म परिवर्तन कराने व अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी गुफरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:45 IST
Ballia News : प्यार में धोखे की शिकार हुई युवती, गुफरान ने जयप्रकाश बन युवती से की शादी, तीन पर एफआईआर #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaNews #BalliaUpdate #BalliaAdministration #BalliaPolice #UpNews #SubahSamachar