Karnal: 10वीं में कंपार्टमेंट आने से परेशान लड़की ने किया सुसाइड, नहर में कूदकर दी जान

पश्चिमी यमुना नहर में कूदकर जान देने वाली किशोरी की शिनाख्त हो गई है। मृतका16 साल की है जो शिव कॉलोनी की रहने वाली है।परिजनों का कहना है कि मंगलवार कोदसवीं कक्षा का सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट आया था। इसमें पायल दो विषयों गणित और साइंस में फेल हो गई थी। दसवीं में कंपार्टमेंट आने से पायल काफी परेशान हो गई। इसके बाद छात्रा ने ये जानलेवा कदम उठाया। गौरतलब है कि मंगलवार को एक किशोरी ने पश्चिमी यमुना लिंक नहर में कूद कर जान दे दी थी। इसकी सूचना पुलिस और गोताखोरों को दी गई। कुछ ही दूरी पर डूबी छात्रा के शव को बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त न होने की वजह से थाना सदर पुलिस ने शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवा दिया था। सूचना मिलने पर छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक छात्रा की शिनाख्त की। इसके बाद बुधवार को थाना सदर पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal: 10वीं में कंपार्टमेंट आने से परेशान लड़की ने किया सुसाइड, नहर में कूदकर दी जान #CityStates #Karnal #Haryana #GirlCommittedSuicide #SubahSamachar