Agra: नगला छिद्दा में बेहोश मिली युवती, अपहरण का मचा शोर...कहानी सुनकर परिजनों के उड़े होश

आगरा के लंगड़े की चाैकी (थाना हरीपर्वत) स्थित नगला छिद्दा में सोमवार रात को एक युवती बेहोशी की हालत में मिली। राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी पर पुलिस और परिजन पहुंच गए। मोहल्ले के लोगों का कहना था कि कार सवार युवक युवती को अगवा करने का प्रयास कर रहे थे। वह बचने के लिए भागी और गिर गई। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। घटना रात तकरीबन 9:30 बजे की है। नगला छिद्दा में लोगों ने एक गली में युवती को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। पहचान नहीं होने पर अस्पताल ले गए। बाद में उसके परिजन भी आ गए। उपचार के बाद युवती की हालत में सुधार है। मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक युवती को मिर्गी के दाैरे आने की समस्या है। इस कारण वो बेहोश हो गई थी। उधर, लोगों का कहना था कि मोहल्ले में कार सवार युवक घूम रहे थे। वह युवती को अगवा करने की कोशिश कर रहे थे। यह देखकर युवती भागी। वह गली में गिर गई। इससे बेहोश हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वह जांच करने गए थे। युवती के पूरी तरह से होश में आने पर ही स्थिति साफ हो सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: नगला छिद्दा में बेहोश मिली युवती, अपहरण का मचा शोर...कहानी सुनकर परिजनों के उड़े होश #CityStates #Agra #UnconsciousGirl #NaglaChhidda #KidnappingRumors #PoliceInvestigation #LangdeKiChowki #Hariparvat #Seizure #CarSuspects #Hospital #नगलाछिद्दा #SubahSamachar