Gorakhpur News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की मौत, महिला मित्र समेत पांच पर केस
गुलरिहा। इलाके के मोगलहा में तीन सितंबर 2024 की दोपहर लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक की मौत के मामले में गुलरिहा पुलिस ने महिला मित्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। युवक की मौत के बाद महिला मित्र पर आरोप लगाते हुए भाई संजय प्रसाद ने जनता दर्शन में सीएम योगी से शिकायत की थी। गुलरिहा पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गगहा क्षेत्र के लोहरापार निवासी संजय प्रसाद ने तहरीर में लिखा है कि उनका भाई आर्य प्रकाश (30) मेडिकल कॉलेज के उत्तरी गेट के सामने स्थित गोल्ड हॉस्पिटल में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। घटना से एक माह पहले जिला प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया तो महिला मित्र नीलम यादव के साथ गुलरिहा क्षेत्र के मोगलहा में अनीता देवी के मकान में किराए पर रहकर काम करने लगा था। तीन सितंबर 2024 को पूर्वाह्न 11:45 बजे भाई आर्य प्रकाश ने भाई शशि प्रकाश से फोन पर बात की थी। एक घंटे बाद शशि प्रकाश ने छोटे भाई को फिर से कॉल किया तो उठा नहीं। कुछ ही देर बाद नीलम ने फोन पर बताया कि आर्य प्रकाश की मौत हो चुकी है। संजय प्रसाद ने बताया कि उनके भाई के फोन के लॉक कोड की जानकारी नीलम यादव को भी थी। नीलम ने पहले बताया कि भाई की तबीयत बहुत खराब है, जिसे मेडिकल कॉलेज ले जा रहे हैं। संजय प्रसाद ने बताया कि नीलम यादव अपने मित्र भार्गव, देवेश, जयहिंद व मकान मालिक के बेटे मुकेश के साथ उनके भाई को मेडिकल कॉलेज में ले गई फिर वहां छोड़कर सभी भाग गए। उन्होंने पुलिस को तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जनता दर्शन में शिकायत के बाद गुलरिहा पुलिस ने कार्रवाई की है। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को सख्त सजा मिले संजय प्रसाद का कहना है कि सीएम योगी से जनता दर्शन में शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद गुलरिहा पुलिस ने केस दर्ज किया। जितने भी लोग इस घटना में आरोपी हैं, उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए। पहले ही दिन भाई के साथ रहने वाली महिला मित्र पर शक हुआ था। तब आरोप भी लगाया था, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 01:06 IST
Gorakhpur News: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक की मौत, महिला मित्र समेत पांच पर केस #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #CrimeNews #GorakhpurCrimeNews #GorakhpurPolice #GorakhpurPoliceNews #SubahSamachar