Gorakhpur: राह चलते लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

गोरखपुर में राह चलते मोबाइल फोन लूट करने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली और खोराबार पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजघाट के खुर्रमपुर निवासी विपुल कुमार, रुस्तमपुर निवासी मनीष चौहान और कोनी निवासी विश्वजीत के रूप में हुई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तीन जनवारी को अंकित नाम के एक शख्स ने कोतवाली पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस मोबाइल फोन लूट मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे गए मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया। एसपी ने बताया कि खोराबार पुलिस को लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कोनी निवासी विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 09:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur: राह चलते लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार #CityStates #Gorakhpur #Loot #CrimeInGorakhpur #GorakhpurPolice #SubahSamachar