Ballia News: कल 34 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह सोमवार को होगा। समारोह की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल होंगी। दीक्षात समारोह में राज्यपाल की ओर से 34 मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा, जिसमें 28 छात्राएं और छह छात्र हैं। इसकी जानकारी विवि की कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने दी। वह शनिवार को पत्रकारों से बात कर रही थी।बताया कि राज्यपाल 12:30 बजे से 2:49 बजे तक दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी। वीसी ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाला यह दूसरा दीक्षांत समारोह होगा। मेधावियों को मेडल देने के बाद राज्यपाल परिषदीय विद्यालय के बच्चों को शैक्षिक किट भी देंगी। इसमें स्कूल बैग और कॉपी, पुस्तकें और पेन आदि सामग्री होगी। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे भूमि पूजन के बाद राज्यपाल के कार्यक्रम का रिहर्सल होगा। पिछली बार 32 एकेडमिक मेडल दिए गये थे, जिसमें 25 छात्राएं और सात छात्र थे। इसरो के प्रोफेसर भी होंगे शामिलकुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान जल संरक्षण के दृष्टिगत जल भरो आंदोलन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल ही होंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इसरो के वरिष्ठ प्रोफेसर वाईएस राजन व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इसरो के प्रोफेसर वाईएस राजन पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी रहने के अलावा मिसाइल मैन कलाम के साथ भी काम कर चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2023, 23:42 IST
Ballia News: कल 34 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी राज्यपाल #BalliaNews #SubahSamachar