राजमिस्त्री के प्यार में पागल: बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग पति को मारकर टैंक में चिनवाया, दी रूह कंपाने वाली मौत
ग्रेटर नोएडा के सरस्वती कुंज में अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोपी महिला नीतू, राजमिस्त्री हरपाल और उसके साथी गौरव ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने सतीश पाल (42) का शव पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में डालकर रोड़े और सीमेंट से चिनाई कर दी। ये घटना दो जनवरी की है। मृतक परिजन को नौ जनवरी को सूचना देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार रात हरपाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सेप्टिक टैंक की खुदाई कर शव निकाला और रविवार को नीतू को भी गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 08:46 IST
राजमिस्त्री के प्यार में पागल: बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग पति को मारकर टैंक में चिनवाया, दी रूह कंपाने वाली मौत #CityStates #Noida #UttarPradesh #GreaterNoidaPolice #GreaterNoidaMurder #Lci1 #SubahSamachar