Gurugram News: गुरुग्राम ने जीता बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। फरीदाबाद के नॉर्थ स्टार स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित 58वीं एसजीएफआई हरियाणा स्कूल स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता (2025-26) आयोजित हुई। इसमें गुरुग्राम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। राज्यभर से चुनिंदा खिलाड़ियों की मौजूदगी में हुए इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गुरुग्राम टीम के श्लोक रॉय चौधरी, निविरांश सुंद्राणी, यहव यादव, विआन जैन और लक्षिव शर्मा ने बेहतरीन तालमेल, दमदार खेल और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को मात दी।टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में कोच अमलेश यादव और टीम इंचार्ज अंकित का मार्गदर्शन अहम रहा। उनकी देखरेख में खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर जीत हासिल की। गुरुग्राम की इस सफलता से जिला और राज्य दोनों का गौरव बढ़ा है। खिलाड़ियों की जीत पर खेलप्रेमियों और अभिभावकों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रदर्शन खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम देने के लिए प्रेरित करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:23 IST
Gurugram News: गुरुग्राम ने जीता बैडमिंटन स्टेट चैंपियनशिप का खिताब #GurugramWonTheBadmintonStateChampionshipTitle #SubahSamachar