Haldwani Railway Land Encroachment: 29 एकड़ जमीन...4365 कब्जे, हजारों लोगों की किस्मत दांव पर; SC का फैसला आज
हल्द्वानी रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार)सुनवाई होनी है। इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस बीचहजारों परिवार फैसले की चौखट पर खड़े हैं। रेलवे की ओर से कहा गया है कि हल्द्वानी में उनकी 29 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया गया है जिनमें करीब 4365 अतिक्रमणकारी काबिज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 12:31 IST
Haldwani Railway Land Encroachment: 29 एकड़ जमीन...4365 कब्जे, हजारों लोगों की किस्मत दांव पर; SC का फैसला आज #CityStates #Nainital #HaldwaniRailwayLandEncroachment #HaldwaniNews #UkNews #HaldwaniRailwayLand #SubahSamachar
