गाजा युद्ध विराम: हमास ने शवों और कैदियों की रिहाई से पूरा किया पहला चरण, इस्राइल-हमास के बीच तनाव अभी भी जारी
गाजा पट्टी में युद्ध विराम के पहले चरण के समाप्त होने से कुछ दिन पहले, हमास ने सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में रेड क्रॉस को चार मृत बंधकों के शव सौंपे। इस्राइलसुरक्षा अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की, और शवों को मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से इस्राइलभेजा गया, जहां उनकी पहचान प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसी दौरान, रेड क्रॉस का काफिला इस्राइल की ओफर जेल से रिहा किए गए दर्जनों फलस्तीनी कैदियों के साथ निकलता हुआ दिखाई दिया। कैदियों के परिवार और समर्थक बस के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, इस्राइल ने हमास द्वारा बंधकों के साथ क्रूर व्यवहार के खिलाफ शनिवार से फलस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी की थी। हमास ने इसे युद्ध विराम का उल्लंघन कहा और चेतावनी दी कि जब तक फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक दूसरे चरण पर बातचीत नहीं की जाएगी। पीएम नेतन्याहू ने दी जानकारी वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि शवों की रिहाई बिना किसी सार्वजनिक समारोह के की जाएगी, जबकि हमास पहले शवों की रिहाई के समय बड़े समारोहों का आयोजन करता था। इस्राइलऔर अन्य अधिकारियों ने इसे अपमानजनक माना था। इस दौरान, सैकड़ों फलस्तीनी कैदी जिन्हें 7 अक्टूबर के हमले के बाद हिरासत में लिया गया था, उन्हें रिहा किया गया। इन कैदियों में पुरुष, किशोर और एक महिला शामिल थे। कुछ कैदियों को वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम से रिहा किया जाएगा, जबकि कुछ अन्य को मिस्र भेजा जाएगा। देखा जाए तो युद्ध विराम का छह सप्ताह का पहला चरण इस सप्ताहांत खत्म हो रहा है। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपके मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा है कि वह चाहते हैं कि दोनों पक्ष बातचीत के अगले चरण की शुरुआत करें, जिसमें हमास द्वारा पकड़े गए सभी बंधकों को रिहा किया जाएगा और युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत होगी। बता दें कि यह दूसरा चरण फरवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने की योजना थी। गौरतलब है किसंयुक्त राज्य अमेरिका, मिस्र और कतर द्वारा मध्यस्थता किए गए युद्ध विराम ने 15 महीने लंबे युद्ध को खत्म किया, जो 2023 में हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए हमले के बाद शुरू हुआ था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे और 250 से ज्यादा लोग बंधक बनाए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 07:30 IST
गाजा युद्ध विराम: हमास ने शवों और कैदियों की रिहाई से पूरा किया पहला चरण, इस्राइल-हमास के बीच तनाव अभी भी जारी #World #International #IsraelHamasWar #BenjaminNetanyahu #DonaldTrump #GazaStrip #CeasefireAgreement #FirstPhase #SteveWitkoff #America #SubahSamachar