Jaipur News: तेजा दशमी पर बेनीवाल का मेगा दौरा, हेलिकॉप्टर से छह स्थलों पर करेंगे श्रद्धालुओं से मुलाकात

लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी पर नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल प्रदेशभर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले वार्षिक मेलों व धार्मिक उत्सवों में शामिल होंगे। इसके लिए वे हेलिकॉप्टर से छह स्थानों पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:15 बजे चुरू जिले के ग्राम सिंगड़ी से होगी। इसके बाद 11:15 बजे वे डीडवाना-कुचामन जिले के चितावा पहुंचेंगे। अजमेर जिले के सुरसुरा में दोपहर 12:15 बजे उनका आगमन होगा। वहीं चुरू जिले के धीराणा तालाब, बिदासर में 1:15 बजे वे श्रद्धालुओं से रूबरू होंगे। ये भी पढ़ें:Tonk News:वोट चोरी और आरपीएससी गड़बड़ी पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, केंद्र और निर्वाचन आयोग को आड़े हाथों लिया इसके बाद दोपहर 2:15 बजे नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी महाराज के दर्शन करेंगे। दिन का अंतिम कार्यक्रम शाम 4:00 बजे बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना क्षेत्र स्थित भीमथल में होगा। यहां भी वे धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। हनुमान बेनीवाल हर वर्ष तेजा दशमी के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचकर लोक देवता तेजाजी महाराज को नमन करते हैं। इस बार उनका व्यापक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। आरएलपी नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: तेजा दशमी पर बेनीवाल का मेगा दौरा, हेलिकॉप्टर से छह स्थलों पर करेंगे श्रद्धालुओं से मुलाकात #CityStates #Jaipur #Rajasthan #TejaDashami #HanumanBeniwal #TejajiMaharaj #SacrificeDay #RlpSupremo #NagaurMp #HelicopterTour #FolkDeity #Ajmer #Churu #SubahSamachar