Hardoi: भीषण गर्मी में नवोदय की 11 छात्राएं बीमार…अस्पताल में भर्ती, बोलीं- हॉस्टल में नहीं चल रहा था जनरेटर
हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में भीषण गर्मी में जवाहर नवोदय विद्यालय की ग्यारह छात्राएं अचानक बीमार हो गईं। इन्हें सीएचसी पर भर्ती करवाया गया है। सीएचसी अमला बच्चियों के इलाज में जुटा हुआ है। बताया जाता है कि रात को गर्मी अधिक थी। बच्चियों ने बताया कि पंखें काफी धीरे चल रहे थे। बिजली जाने पर जनरेटर भी नहीं चला, जिससे उन्हें उलझन और घबराहट होने लगी। रात में लगभग आठ बजे सीनियर हॉस्टल की आठ छात्राएं अंशिका, अंशिका द्विवेदी, साक्षी सिंह, हिमांशी पाल को उलझन और घबराहट होने पर सीएचसी पिहानी में भर्ती करवाया गया। सुबह होते-होते इसी हॉस्टल की अन्य आठ छात्राएं बीमार हो गईं। इन्हें सुबह आठ बजे अस्पताल लाया गया। इनमें शैलजा दीक्षित, बेबी रामकुमारी, सिया, प्रियंका सक्सेना, सुलक्षना, हिमांशी, रितिका शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:32 IST
Hardoi: भीषण गर्मी में नवोदय की 11 छात्राएं बीमार…अस्पताल में भर्ती, बोलीं- हॉस्टल में नहीं चल रहा था जनरेटर #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar