Hardoi Accident: अनियंत्रित ट्रक मोबाइल शॉप में घुसा, लाखों का सामाल टूटा…पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया

हरदोई जिले में मल्लावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित चंदा मोबाइल शाप की दुकान में कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक मे कट मार दिया। इससे दूसरा ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान मे घुस गया। इस घटना में दुकान के साथ अंदर रखे कीमती मोबाइल भी टूट गए। दुकान संचालक ने बताया इस घटना मे नुकसान कितना हुआ है। वह दुकान का मलवा हटने के बाद ही बता पाएंगे। कस्बे के मोहल्ला गंगारामपुर निवासी सुहेल हुसैन रिजवी की दुकान कस्बे के मुख्य चौराहे पर राघवपुर रोड कार्नर पर स्थित हैं। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे संडीला की ओर एक खाली ट्रक जा रहा था। दूसरा ट्रक कानपुर की और जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार, कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने इस ट्रक मे पीछे कट मार दिया। इससे संडीला की ओर से आ रहा ट्रक अनियत्रित होकर दुकान तोड़ते हुए अंदर घुस गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi Accident: अनियंत्रित ट्रक मोबाइल शॉप में घुसा, लाखों का सामाल टूटा…पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar