Hardoi: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से खंती में गिरी कार, मां-बेटे की मौत
मझिला थाना क्षेत्र में पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे कार सवार भाइयों और उनकी मां को गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। तीनों काे सीएचसी भेजा गया। यहां मां और एक बेटे की मौत हो गई। दूसरा बेटा घायल है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के जमलापुर निवासी रिजवान (38) दिल्ली में कपड़ों की सिलाई का काम करता था। वहां उसकी तबीयत खराब हो गई थी और आंखों की रोशनी कम हो गई थी। पिछले दो माह से वह गांव में ही था। बुधवार शाम छोटा भाई इमरान (26) और मां खतीजा (58) रिजवान को लेकर पिहानी में नेत्र रोग विशेषज्ञ के यहां कार से जा रहे थे। कार इमरान चला रहा था। पिहानी-शाहाबाद मार्ग पर बद्दापुर पुलिया के पास सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। इसके कारण कार सड़क किनारे खंती में जा गिरी। राहगीरों ने कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी शाहाबाद भेजा। यहां डा. गौरव गुप्ता ने रिजवान और खतीजा को मृत घोषित कर दिया। इमरान का इलाज चल रहा है। रिजवान के परिवार में पत्नी नसरीन और दो बच्चे हैं। घटना का पता चलने पर खतीजा के पति और रिजवान के पिता रजा हुसैन बदहवास हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक समेत पकड़ ली है। मझिला के प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 20:12 IST
Hardoi: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से खंती में गिरी कार, मां-बेटे की मौत #CityStates #Hardoi #Kanpur #UttarPradesh #HardoiNews #UpNews #RoadAccident #AccidentNews #SubahSamachar