Hardoi: कच्ची दीवार ढहने से किसान की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस

हरदोई जिले में बेहंदर के कासिमपुर थाना क्षेत्र के असवर मऊ गाँव में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक किसान की कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। असवर मऊ गांव निवासी बहादुर (55) गांव के बाहर अपनी कच्ची दीवार और फूस के छप्पर से बनी मवेशी रखने की जगह पर थे। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे, जब वे उसी के नीचे बैठे थे। तभी अचानक कच्ची दीवार ढह गई और बहादुर मलबे में दब गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें मलबे से निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहादुर की मौत हो चुकी थी। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रीना, एक दिव्यांग पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 14:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi: कच्ची दीवार ढहने से किसान की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Kanpur #Hardoi #HardoiNews #HardoiCrimeNews #SubahSamachar